Thursday, 28 February 2019

महान होते है ये लोग

महान होते है ये लोग
बहादुरी, समझदारी और संयम की एक बड़ी मिसाल होते है ये लोग
युध के मुह पर खड़े होकर भी संतुलित बात कहने वाले जाँबाज़ होते है ये लोग
देश पर मर मिटने की खवाहिश दिल मे लिए होठों पर मुस्कराहट रख कर जीते है ये लोग
सच मे .....महान होते है ये लोग
पर हम क्या करते है हम क्या कहते है क्या सोचा है कभी
तारीफों के पुल बाँध कर उनको महान बताकर
बात बात पे जज़्बाती होकर जंग जंग चिल्ला कर
मौत के मुह मे धकेलकर बस बाते बड़ी बड़ी कर कर
माहौल बनाते है हम लोग
क्या सचाई से वाकिफ़ है हम,क्या जंग के मायने समझते है हम
हम कायर नही हम बहादुर है ये दिखाने के और भी तरीके है
दुश्मन देश को सबक सिखाने के और भी सलीके है
वो जो जिसकी हम चिल्ला चिल्ला कर तारीफ़ करते है
जी हाँ हमारी सेनाए और ख़ुफ़ियाँ एजेन्सीस इसीलिए बने है
पर हम ये जो जज़्बातो मे बहकर उतावले ब्यान देते है
राजनेताओं पर दबाव बढ़ातें है और वो जनता को लुभाने के लिए फ़ैसले कर देते है
हमारी राय बहुत ज़रूरी है इसमे कोई शक नही है
पर हम ना फ़ौजी है ना सुरक्षा के जानकार
हमारे इस ज़ज़्बातिपन से फ़ायदा किसका ये जानने के लिए
ज़रा किताबें टटोलिए और बहुत से आँकड़े भी
इतिहास के पन्ने पलटीए, राजनीति और कूटनीति की किताबें भी
किस देश का हथियारों का कितना व्यवसाय है और किस देश ने युध मे कितना गँवाया
जब बड़े फ़ैसले हमारे और आप जैसे लोगों को खुश करने की लिए हों
उसके क्या असर और क्या मायने इसकी भी हमे जानकारी हों
क्यूँ बरसों पहले भारत के न्यायालयों से ज्यूरी सिस्टम ख़तम हुआ
कुछ पढ़िए कुछ समझिए ज़ज़्बातों से उपर उठ कर संयम से काम लीजिए
अपनी संस्थाओं का अपनी सेना का मनोबल बढ़ाइए
उनके जीते जी भी उनके लिए आवाज़ उठाइए
अपनी सरकार का साथ दें उसे बेहतर बनाने के लिए बेआवाज़ों को आवाज़ दें
एकता का संदेश दें बहादुरी और समझदारी की मिसाल दें